बंद करे

अलिराजपुर उत्पादन सीताफल

प्रकार:  
प्राकृतिक फसलें
अलीराजपुर कस्टर्ड एप्पल का उत्पादन

अलीराजपुर जिले में सीताफल की खेती बहुतायत में होती है, जिसे यहाँ के किसान नगदी फसल की रूप में इसकी उपज करते है जो गांव के किसानो की आय का एक माध्यम है । शरीफा एक मीठा व स्वादिष्ट फल है। इसे “सीताफल” भी कहा जाता है। इसका वानस्पतिक नाम अनोनस्क्चैमोसा है। शरीफा औषधीय महत्व का भी पौधा है। इसकी पत्तियाँ हृदय रोग में टॉनिक का कार्य करता है क्योंकि इसकी पत्तियों में टेट्राहाइड्रो आइसोक्विनोसीन अल्कलायड पाया जाता है।